Telegram चैनल, बोट, ग्रुप और चैट अलग - अलग कैसे करें?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आकाश लाइफ ब्लॉग में, तो आज मैं जो जानकारी आपको देने वाला हूं वह यह है कि टेलीग्राम का आपने डैशबोर्ड देखा होगा डैशबोर्ड में आप देखते हैं कि आपके चैनल ग्रुप वोट और चैट सब कुछ एक जैसा नजर आता है एक लाइन में आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
तो ऐसे में होता यह है कि हम कभी-कभी अपने फालतू के चैट को डिलीट कर रहे होते हैं तो सेलेक्ट करने में हम अपने चैनल और ग्रुप को भी डिलीट कर देते हैं तो जो चैनल है और जो ग्रुप है वह हमारे लिए बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट होता है और इस तरीके की गलती की वजह से डिलीट हो जाने पर यह हमें बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।
मगर अब से ऐसा नहीं होगा क्योंकि मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं कि आप कैसे टेलीग्राम के चैनल चैट ग्रुप और वोट के अलग अलग फोल्डर बना सकते हैं जिससे कि आप को पहचानने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होगी।
![]() |
How to create Telegram chat, channel, group & bot separate Folders.
- सबसे पहले आपको फ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाना है।
- अब आपको एक फोल्डर्स का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- ➕ New Folders पर क्लिक कर दीजिए, अब आप को सबसे ऊपर Folder Name रखना है जहां आपको चैट नाम रख देना है।
- फोल्डर का नाम चैट रखने के बाद आपको नीचे Add Chats का एक विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Chats Types और कुछ आपके चैट और चैनल दिखाई देंगे जिनमें से आपको कांटेक्ट और नॉन कांटेक्ट को सिलेक्ट कर देना है।
- अब आपको सेव बटन पर क्लिक करके इस सेटिंग को सेव कर देना है आपका पहला फोल्डर बनकर तैयार हो चुका है।
- आप फिर से आपको क्रिएट न्यू फोल्डर पर क्लिक करना है।
- अब आप अपने फोल्डर का नाम चैनल्स रख दीजिए इसके बाद आपको ऐड चैनल में चैनल्स को सेलेक्ट करने के बाद सेटिंग सेव कर देनी है।
- अब आप को फिर से क्रिएट न्यू फोल्डर पर क्लिक करना है और अपने फोल्डर का नाम आपको Groups रख देना है ग्रुप रखने के बाद आपको एड चैट्स पर क्लिक करना है और वहां पर आप को Groups सेलेक्ट करके सेटिंग को सेव कर दीजिए।
- अब आप को चौथी बार फिर से क्रिएट न्यू फोल्डर पर क्लिक करना है और फोल्डर का नाम आपको बोट्स रखना है इसके बाद आप ऐड चैट पर क्लिक करेंगे और आप वहां पर Bots को सिलेक्ट करके सेटिंग सेव कर देंगे।
इतना करने के बाद जब आप वापस अपने टेलीग्राम के डैशबोर्ड में पहुंचेंगे तो आप देखेंगे कि यहां का पूरा नजारा बदल चुका है आपके चैट आपके चैनल आपके ग्रुप के लिए अलग अलग फोल्डर बन चुके हैं बिल्कुल नीचे दिखाए गए फोटो की तरह -
तो अगर आप को इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है तो आप इस यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और ज्यादा टेलीग्राम से रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए।
टिप्पणी पोस्ट करें